ब्रह्मलीन स्वामी विशुद्धानंद महाराज की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
हरिद्वार 27 दिसंबर 2022 को भूपतवाला स्थित श्री विशुद्ध आश्रम में परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी विशुद्धानंद जी महाराज की पावन पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर आश्रम की महंत माता रत्ना जी महाराज ने कहा हमारे गुरुदेव परम पूज्य विशुद्धानंद जी महाराज ज्ञान त्याग तथा तपस्या की साक्षात मूर्ति थे ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे हम उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करते हैं शत शत वंदना करते हैं इस अवसर पर महंत प्रेमदास जी महाराज महंत प्रह्लाद दास जी महाराज महंत गोविंद दास जी महाराज महंत रवि देव महंत रत्ना देवी जी महाराज हरजीत कौर दिनेश शास्त्री प्रिया अग्रवाल श्री शैलेंद्र श्रीमती रंजना ठाकुर प्रधान हरदयाल जी सुभाष सुरेंद्र ओहरी सुरेंद्र सिंह रंजन ठाकुर प्रीतम ठाकुर मानव जसप्रीत सुखविंदर सर्वजीत सहित सैकड़ों भक्तजन तथा अनेकों संत गण उपस्थित थे