हरिद्वार में दो इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर, भावना कैंथोला बनी शहर कोतवाली इंचार्ज, जानिए…
हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह ने जनपद में तीन अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं, महिला इंस्पेक्टर भावना कैंथोला को शहर कोतवाली का इंचार्ज बनाया गया है, राकेंद्र कठैत को शहर कोतवाली से हटाकर ए.एच.टी.यू./ सी.एम. हेल्पलाइन की जिम्मेदारी दी गई है। थाना कनखल से महिला दरोगा किरण गुसाईं को हटाकर सीएम हेल्पलाइन की जिम्मेदारी दी गई है।