हरिद्वार मे हुई मूसलाधार बारिश से कई दर्जन गाड़ियां डूबी,देखे वीडियो,
हरिद्वार / हरीश कुमार
कोरोना काल में हरिद्वार का ट्रेवल्स व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो चुका है पिछले 5 महीने से गाड़ियां न चलने की वजह से ट्रेवल्स व्यवसायी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं ऐसे में हरिद्वार में आज हुई बारिश ट्रैवल व्यवसायियों के लिये और मुसीबत लेकर आई है , कॉलोनियों में जलभराव की वजह से खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गई है बारिश की वजह से ट्रेवल्स व्यवसायियों को बहुत नुकसान हुआ है।
हरिद्वार में आज सुबह सवेरे से ही मूसलाधार बारिश पड़ी है जिसकी वजह से शहर में कई स्थानों पर भारी जलभराव हो गया है कनखल की हनुमंत पुरम कॉलोनी में बारिश का कई फीट पानी जमा हो जाने की वजह से वहां पर खड़ी ट्रेवल्स व्यवसायियों की गाड़ियां इंजन सहित शीशे तक पानी में डूब गई हैं दरअसल कोरोना का की वजह से 5 महीनों से ट्रैवल्स व्यवसाय ठप पड़ा है और कई व्यवसायियों ने अपनी गाड़ियां कनखल की हनुमंत पुरम कॉलोनी में खड़ी कर रखी थी, आज हुई मूसलाधार बारिश की वजह से कॉलोनी में भारी जलभराव होने के कारण कई दर्जन गाड़ियां शीशे तक पानी में डूब गई हैं जिसकी वजह से ट्रेवल्स व्यवसाइयों को भारी नुकसान हुआ है।
बारिश के पानी मे डुबने से गाडियो मे हुए नुकसान पर ट्रेवल्स व्यावसायी चंद्रकांत शर्मा, बंटी भाटिया, इकबाल सिंह, हरीश भाटिया, संजय गुप्ता का कहना है कि कोरोना काल मे सभी ट्रेवल्स व्यावसायी मॉग करते चले आ रहे है 2 साल का टैक्स और 1 साल के इंश्योरेंस में छूट और जो बैंक की एम आई है उसकी ब्याज दर में छूट दी जाए। आज बारिश से इतना भारी नुकसान हुआ है कम से कम यह देखते हुए जो हमरी मॉगे है उसे सरकार पूरा करे।