कल हरिद्वार को मिलेगी बड़ी सौगात। प्रधानमंत्री मोदी देहरादून में करेंगे रिंग रोड का शिलान्यास…

उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देहरादून में हरिद्वार की रिंग रोड का शिलान्यास करके हरिद्वार वासियों को बड़ी सौगात देंगे। इस रिंग रोड से हरिद्वार को जाम से मुक्ति मिलेगी, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा वितरण करना भी शुरू कर दिया है। इस रिंग रोड से रुड़की से बिजनौर-नजीबाबाद के लिए आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को चंडी पुल नहीं जाना पड़ेगा। धर्मनगरी हरिद्वार में जाम बड़ी समस्या है यहां पर स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा हाईवे जाम हो जाता है।

हरिद्वार में फोरलेन के बनने के बाद उम्मीद जगी थी कि हरिद्वार को जाम से मुक्ति मिलेगी लेकिन अभी पिछले दिनों हुए स्नान पर्व पर फोरलेन हाइवे भी जाम की समस्या दूर नहीं कर पाया, पूरे फोरलेन हाइवे पर जाम लग गया था। इसे दूर करने के लिए अब हरिद्वार में 25 किलोमीटर रिंग रोड बनने जा रही है। पहले चरण में 15.03 किलोमीटर की सड़क बनाई जानी है। यह सड़क बहादराबाद स्थित अतमलपुर बोंगला से शुरू होगी और Nh-74 में कांगड़ी वन विभाग की अंजनी चौकी तक जाएगी। रिंग रोड बनने से नौ गांव रोड से जुड़ेंगे, यह रिंग रोड फोरलेन की बनेगी, दोनों तरफ सर्विस लेन बनाई जाएगी, पहले चरण का कार्य करीब 03 साल में पूरा हो जाएगा, रिंग रोड के पहले चरण में करीब 1602 करोड़ रुपए की लागत आएगी, पहला चरण बनने से रुड़की से बिजनौर-नजीबाबाद जाने वाले वाहनों को चंडी पुल पर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। पहला चरण कंप्लीट होने के बाद दूसरे चरण में अंजनी चौकी से भूपतवाला तक दूसरा चरण पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!