दुर्घटनाओं को रोकने के लिए फ्लाईओवरों पर सुरक्षा दीवार बढ़ाये, जाल लगाए एवं स्पीड लिमिट को कंट्रोल करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हाईवे अथॉरटी -सुनील सेठी।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता एवं महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर हाइवे अथॉरटी को फ्लाईओवरों पर बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की। सुनील सेठी ने पत्र में मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि बीते दिनों हरिद्वार के फ्लाईओवरों पर दुर्घटानाओं का बढ़ता ग्राफ हाइवे अथॉरटी की लापरवाही को दर्शाता है। जिसकी वजह से दो व्यक्ति मौत के शिकार भी हुए हैं, एक घटना साईडों पर सुरक्षा दीवार छोटी होने एवं जाल न लगे होने की वजह से बाइक सवार की नीचे गिरकर मौत तो दूसरी महिला की घुमावदार फ्लाईओवर पर स्पीड लिमिट कंट्रोल न होने की वजह से हुई। जिसमें दोनों ही रूप में हाईवे अथॉरटी जिम्मेदार है। भविष्य में ऐसी पुनरावर्ती रोकने एवं दुर्घटानाओं को रोकने के लिए हाईवे अथॉरटी को प्रभावी कदम उठाने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए। अन्यथा हर प्रकार की दुर्घटना एवं मौत के लिए हाईवे अथॉरटी की जिम्मेदारी तय हो एवं मुआवज़े की जिम्मेदारी हाईवे अथॉरटी से वसूली जाए।
पत्र भेजने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथिराम सैनी, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, हन्नी दामिर, गौरव गौतम, उमेश चौधरी, राजेश भाटिया, राजेश शर्मा आदि शामिल रहे।