आनन्द गिरी के आश्रम में चोरी से हड़कम्प, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में श्यामपुर स्थित आनंद गिरी के सील हो चुके आश्रम में चोरी की गई है। चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक चोरी कर रहे युवक के पास से पानी की मोटर और जूसर बरामद हुआ है। हाई प्रोफाइल मामले से जुड़े आश्रम में चोरी होने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 22 सितंबर को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने आश्रम सील कर दिया था तब से आश्रम में कोई नही रहता है। प्रयागराज में सीबीआई नरेंद्र गिरी मौत मामले की जांच में जुटी हुई है उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीआई आनंद गिरी को लेकर आश्रम भी पहुंच सकती है। आश्रम में चोरी के मामले पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। आनन्द गिरी के आश्रम में चोरी होने से कई तरह के मायने निकल रहे हैं।