लुटेरी दुल्हन ने तीर्थ पुरोहित को लगाया लाखों का चूना, सोने-चांदी के गहने और कीमती सामान लेकर हुई रफूचक्कर, जानिए मामला…
हरिद्वार। हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक लुटेरी दुल्हन द्वारा अपने ससुराल वालों को लाखों का चूना लगाकर फरार होने का मामला सामने आया है। ससुराल वालों ने ज्वालापुर पुलिस से इसकी शिकायत की है, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सराय रोड पर एक कॉलोनी में रहने वाला युवक जो तीर्थ पुरोहित का कार्य करता है, उसकी 06 जुलाई को शादी हुई थी, शादी के वक्त दुल्हन के साथ आए उसकी बुआ और फूफा ने युवती को अनाथ बताते हुए युवक की शादी कराई थी, शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल में रहकर सभी की खूब सेवा पानी कर रही थी। अचानक कल बुधवार के दिन दुल्हन घर के सोने-चांदी के गहने सहित सारा कीमती सामान समेटकर रफूचक्कर हो गई है, जिसका काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चल सका है उसके बाद ससुराल वालों ने उसकी शिकायत ज्वालापुर कोतवाली में की है जिसके बाद से ही पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुट गई है।