मानकों के विपरीत बनाई गई सड़क को लेकर कॉलोनी वासियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, नगर निगम ने बनाई थी सड़क, जानिए
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
आर्यनगर में सड़क नगर निगम द्वारा मानकों के अनुरूप ना बनाए जाने पर समाजसेवी पर्वती नेगी ने स्थानीय लोगों के साथ जिलाधिकारी सी रविशंकर को ज्ञापन सौंपा गया। पीर वाली गली आर्य नगर के पास कॉलोनी वासियों का यह आरोप है की नगर निगम द्वारा बनाई गई सड़क मानकों के बिलकुल विपरीत बनाई गई है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कॉलोनी वासियों ने लिखा है कि नियमों के अनुसार पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण जरूरी था परंतु कुछ लोगों के बातों में आकर कारीगरों ने नालिया बंद कर दी गई है जिसके कारण बरसात का पानी लोगों के घर में घुस गया था । उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि नगर निगम को आदेश देकर नालियों की जल्द नक्काशी करे। वही जिलाधिकारी द्वारा या आश्वासन दिया की जल्द से जल्द परेशानी का निराकरण कराया जायगा। ज्ञापन देने वालों में पार्वती नेगी सरोज गुप्ता ,राजेंद्र गुप्ता, कॉमरेड बी के सिंह,शुभम, वेद प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।