आचार्य पंडित किशोरीदास वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब ने किये श्रद्धासुमन अर्पित,
हरिद्वार । हिंदी के पाणिनी आचार्य किशोरीदास वाजपेयी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर कनखल स्थित चौक बाजार एवं प्रेस क्लब में स्थापित उनकी प्रतिमा पर क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने माल्यार्पण किया। सर्वप्रथम सभी ने कनखल जाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इसके उपरांत प्रेस क्लब में भी उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए।
अपने संबोधन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने कहा कि आचार्य हमारे देश की धरोहर हैं तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व सबके लिए अनुकरणीय है।
प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि आचार्य जी हमारी धरोहर हैं यह गर्व का विषय है कि उन्होंने देश और समाज को अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सकारात्मक प्रेरणा देने का कार्य किया है।
इस अवसर पर सुनील दत्त पांडेय, संजय आर्य, अमित गुप्ता, काशीराम सैनी, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, सुभाष कपिल, त्रिलोक चंद भट्ट, बालकृष्ण शास्त्री, डॉ. शिवा अग्रवाल,मुदित अग्रवाल, महेश पारीक, राहुल वर्मा, प्रशांत शर्मा,धर्मेंद्र भट्ट, एवं राजू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।