पुलिस कांस्टेबल पर गिरी गाज़, पुलिस भर्ती में पत्नी का फिजिकल अन्य महिला से कराने के आरोप में हुई कार्रवाई, एसएसपी ने क्या कहा आप भी सुने, देखें वीडियो…
हरिद्वार। / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पुलिस भर्ती के दौरान कॉन्स्टेबल की पत्नी को किसी अन्य महिला को फिजिकल टेस्ट में शामिल करना पुलिस कॉन्स्टेबल को भी भारी पड़ा है।
डॉ. योगेंद्र सिंह, एसएसपी, हरिद्वार।
हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कॉन्स्टेबल असलम को सस्पेंड कर दिया है। मामले में पहले ही सिपाही की पत्नी और उसकी जगह लंबी कूद में शामिल होने वाली महिला के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दरअसल इस समय उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती चल रही है। हरिद्वार पुलिस लाइन में भी इसके लिए फिजिकल टेस्ट किए जा रहे हैं। मंगलवार को पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की पत्नी ने फिजिकल टेस्ट के दौरान अपनी जगह पर एक दूसरी महिला को लंबी कूद में शामिल करा दिया था। अन्य अभ्यर्थियों और पुलिस अधिकारियों की जब इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने मामले की शिकायत की गई। मामला संज्ञान में आने के बाद हरिद्वार के एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।