शोभायात्रा निकालकर भीमगोडा स्थित हरिहर मंदिर में कि गई माता दुर्गा की मूर्ति की स्थापना…
हरिद्वार। गुरुवार को भीमगोडा स्थित हरिहर मंदिर में वहां की धार्मिक मांग पर वार्ड की भावी पार्षद उम्मीदवार रितु गिरी के अनुमोदन पर विधि विधान और पूजा पाठ करते हुए एवं नगर में माता दुर्गा जी की शोभायात्रा निकालते हुए दुर्गा माता जी की मूर्ति की स्थापना की गई। इस मंदिर में दुर्गा जी की मूर्ति नहीं थी इस वार्ड की मातृ शक्ति की नवरात्रों में माताजी मंदिर के माध्यम से उनके मन- मंदिर और दिलो में आ जाए ऐसी उनकी इच्छा थी जिसको पूर्ण करने का सौभाग्य इंजीनियर संजय सैनी, रितु गिरी और राम प्रकाश कौशल को मिला। गंगा सभा के पुजारी अभिषेक गिरी द्वारा पूजा- पाठ संपन्न कराई गई। वार्ड के निम्न भक्तगण उमा गिरी, शशि गिरी, बिना गिरी, निशा, गोरा, नंदू, लक्ष्मी, नंदिनी, दीक्षा, उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा की शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन माता दुर्गा जी की मूर्ति स्थापित करने का जो सौभाग्य मुझे वार्ड की जनता ने दिया है उसके लिए मैं वार्ड की जनता का धन्यवाद करता हूं और सभी प्रदेशवासियों को नवरात्रों की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। नवरात्र हिंदू धर्म के लिए बहुत ही पवित्र दिन है इन दिनों में इतने अच्छे तरीके से समाज सेवा के कार्य की शुरुआत हुई है यह कहीं ना कहीं माता जी का आशीर्वाद है और मैं माताजी से प्रार्थना करता हूं कि मुझे समाज सेवा करने हेतु शक्ति, प्रेरणा और आशीर्वाद मां दुर्गा जी का मिलता रहे। इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमनदीप, जिला प्रोग्राम प्रभारी अभिषेक धीमान, दीपक गौतम, मनोज, उपस्थित रहे।