देश में जुमलेबाजी की सरकार, जो सरकार किसानों से टकराई, वो खत्म हो गई -ऋषिपाल अंबावत,
हरिद्वार/ हरीश कुमार
हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अंबावत ने देश की मोदी सरकार को जुमलेबाजी की सरकार बताते हुए कहां है कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है इसने कभी भी किसानों के बारे में नहीं सोचा है हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए अंबावत ने मोदी सरकार को निकम्मी सरकार बताते हुए कहा कि यह सरकार एक अधिनियम लाई है जिसमें किसानों को अपना सामान खुले बाजार में बेचने की छूट दी गई है इससे किसान का भला ना होकर किसान की फसलों को बर्बाद किया जाएगा, अभी तक सरकार के दबाव में किसान की फसलों का जो रेट तय होता है उसी रेट पर किसान की फसल बेची जाती है इस अधिनियम के बाद आढ़ती अपने मनमाने रेट पर किसान की फसल को खरीदेंगे, जिससे किसान और कर्जे में डूब जाएगा , उन्होंने कहा कि किसानो का कर्ज माफ होना चाहिए जिसको लेकर वह 2 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं जहां पर बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा होंगे और उसके बाद राष्ट्रपति भवन पर जाकर बैठेंगे, राष्ट्रपति जी से मांग की जाएगी कि या तो किसानों की मांगे पूरी की जाए नहीं तो इस सरकार को बर्खास्त किया जाए।
प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी ने इस मौके पर कहां है कि किसान कर्ज लेकर अपना घर चला रहा है देश के किसान को कर्ज मुक्त कराने के लिए 11 सूत्री मांगों को लेकर 2 अक्टूबर को दिल्ली में भारतीय किसान यूनियन विशाल रैली करने जा रही है।