मजार टूटने के विरोध से ज्यादा अकेले निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का विरोध ज्यादा करते नजर आए पांचों कांग्रेसी विधायक…
आशीष मिश्रा
सोमवार को रोशनाबाद पहुंचे कांग्रेस के जनपद हरिद्वार के पांचो विधायक मजार तोड़े जाने से ज्यादा नाराज खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार से नजर आए…. डीएम हरिद्वार के कैंप से बाहर निकलते ही कांग्रेसी विधायकों ने खानपुर से विधायक उमेश कुमार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। विधायक उमेश कुमार पर आग बबूला होने वाले विधायकों की फेहरिस्त में कलियर से फुरकान अहमद और ज्वालापुर से विधायक रवि बहादुर के अलावा ममता राकेश का नाम सबसे आगे रहा हालांकि झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती अनुपमा रावत ने मामले में चुप्पी साध ली।
दरअसल दो दिन पूर्व बुद्ध पूर्णिमा को कांग्रेसी विधायकों ने DM विनय शंकर पांडेय से अतिक्रमण मामले में मिलने का समय मांगा… उस समय डीएम राजधानी देहरादून में थे.. लिहाजा उन्होंने देर शाम लौटने की बात कही जिसके बाद विधायकों ने उनसे अगले दिन मिलने की बात कह कर फोन काट दिया। इसी बीच शुक्रवार शाम को रोशनाबाद स्थित अपने आवास पर पहुंचे डीएम विनय शंकर पांडे से मिलने अचानक खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पहुंच गए। कई मुस्लिम प्रतिनिधियों के साथ पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मुस्लिम समाज के 5 प्रतिनिधियों के साथ डीएम से वार्ता करी… हालांकि वार्ता बेनतीजा रही। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को आर्य नगर स्थित मजार हटवा दी।
मजार हटने के बाद उपजे जनाक्रोश को शांत करने के लिए पांचो कांग्रेसी विधायकों ने एक बार फिर डीएम से मिलने का मन बनाया। जिसके बाद सोमवार को सुबह 10:30 बजे रोशनाबाद कैंप ऑफिस में मिलना तय हुआ। बताया जा रहा है कि कांग्रेसी विधायकों के मिलने पर भी डीएम विनय शंकर पांडे की ओर से एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला दिया गया। बस फिर क्या था पूरा पासा पलटते देख कांग्रेसी विधायक अकेले उमेश कुमार पर बरस पड़े…
आप भी देखें.. वीडियो….