शिक्षक दिवस पर ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित…
हरिद्वार। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रख्यात भारत रत्न से सम्मानित डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में शिक्षकों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने समानित किया।
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अरुण त्रिपाठी उपनिदेशक डॉ. ओ.पी. सिंह, शल्य विभागाध्यक्ष डॉ. अजय गुप्ता, रोग निदान विभागाध्यक्ष डॉ. रूबी अग्रवाल, शरीर रचना विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) नरेश चौधरी ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शिक्षक दिवस सम्मरोह का शुभारंभ किया। कुलपति डॉ. अरुण त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक सत्य की राह पर चलना सिखाते हैं जीवन के संघर्षों से मुकाबला करना सिखाते हैं, शिक्षक हमे इमामदारी से जीना सिखाते हैं।
शरीर रचना विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ. )नरेश चौधरी ने छात्र-छात्राओं द्वारा सम्मनित किए जाने पर कहां कि हम बहुत भाग्यशाली हैं जो हमें शिक्षक के रूप में सेवा का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ, हमें अपने ऊपर गर्व होता है कि जब हमारे पढ़ाये हुए शिष्य उंचे से ऊंचे पद पर नियुक्त होकर अपने-अपने दयित्वों का निर्वाहन सच्ची ईमानदारी एवं कर्मठता से करते हैं। डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि शिक्षको के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद जरूरी है, इसलिए हम सभी को हमेशा शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए और याद रखना चाहिए हमारे शिक्षक हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
शल्य विभागाध्यक्ष डॉ. अजय गुप्ता, उपनिदेशक डॉ. ओ.पी. सिंह, रोग निदान विभागाध्यक्ष डॉ. रूबी अग्रवाल, प्रोफेसर डॉ. रीना दीक्षित, डॉ. शोभित, डॉ. संजय त्रिपाठी, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. संजय गुप्ता ने भी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्श पर चलने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन 2021 नीट के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जिसमें वर्ष नीट 2022 के छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष रूप से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रदर्शित की गई।
सभी छात्र-छात्राओं द्वारा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्यों तथा शरीर रचना विभाग के स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं द्वारा केक काटकर शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. नरेश चौधरी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में आकाश रावत, अभिषेक चौधरी, शुभम् अग्रवाल, शेखर चौहान, समीक्षा, यशपाल, रिशु, सोनाली साहू ने विशेष रूप से स्क्रीय सहभागिता की समारोह का उत्कृष्ट संचालन उन्नति भाटिया, शिवानी तिवारी, आस्था वर्मा, सलोनी मौर्य ने संयुक्त रूप से किया।