शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब रानीपुर हरिद्वार द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित…
हरिद्वार। मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब रानीपुर हरिद्वार द्वारा गुरुकुल महाविद्यालय के कुलपति सोमदेव शतांशु का महाविद्यालय में सम्मान किया गया और इसी क्रम में सरकारी पाठशाला नंबर 17 कनखल की प्रधानाध्यापक श्रीमती बबीता का भी सम्मान किया गया तथा लायन लेडी सुनीता मलिक एवं लायन लेडी रिचा गर्ग द्वारा महिला विद्यालय में जाकर वहां की प्रधानाध्यापक का भी सम्मान किया गया साथ ही क्लब द्वारा महिला विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए सेनेटरी नैपकिन भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर लायन अध्यक्ष लायन संजय मलिक, सेक्रेटरी लायन अनुज गर्ग, रीजन चेयरपर्सन लायन अवनीश गोयल, पास्ट रीजन चेयरमैन लायन अजय गुप्ता, लायन रचित अग्रवाल और कार्यक्रम चेयरमैन लायन मोहित मेहता आदि उपस्थित रहे।