शिक्षक दिवस। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एशोसिएशन हरिद्वार एवं ब्लड रिलेशन टीम ने किया स्वेछिक रक्त दान शिविर का आयोजन…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शिक्षक दिवस के अवसर पर द अवेयर पीपुल्स सोसायटी हरिद्वार, राजकीय प्राथमिक शिक्षक एशोसिएशन हरिद्वार एवं ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार के तत्वाधान में एक स्वेछिक रक्त दान शिविर का आयोजन श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय कृष्णानगर, कनखल में किया गया।

इस अवसर पर 108 लोगो ने रक्तदान किया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर आज आयोजित शिविर का उद्घाटन जितेन्द्र सिंह, विशाल ननकानी एवं विनीत बांगा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर हेतु भूमानन्द अस्पताल के अंतर्गत संचालित मदर टेरेसा ब्लड बैक की टीम में डॉ. तनवीर, जावेद आलम, आँचल, गौरव, संदीप कुमार, माला, आदि उपस्थित रहे। द अवेयर पीपुल्स सोसायटी हरिद्वार की ओर से विनीत बांगा, गंगा प्रसाद कोठारी, नरेश सेमवाल, अनिल कुमार, पूजा वालिया, रोमिता कोठारी, यशपाल दरगन, रमेश चौधरी, एवं राजकीय प्राथमिक एशोसिएशन हरिद्वार की ओर से जितेंद्र सिंह, डॉ. शिवा अग्रवाल, रवि गोस्वामी, राजेश कुमार, तथा ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार की तरफ से विशाल ननकानी, मधुर वासन, मयंक चौहान, गौरव पाराशर, प्रदीप पाल, हिमांशु अरोड़ा आदि ने शिविर व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कुल 108 यूनिट रक्त एकत्र किया।

इस अवसर पर अजय चौहान, देव शर्मा, दीपक सिंह, आदित्य शर्मा, विशाल शर्मा, नीतीश, मनोज शर्मा, शौर्य शर्मा, विकुल सैनी, शशि प्रकाश शर्मा,बबिता वर्मा, अनंत अग्रवाल, सुमित, अवनीश, शाहनवाज, कर्णपाल, राजीव कुमार सिंह, नीरज कुमार आदि ने प्रथम बार रक्तदान किया। साथ ही महिला रक्तदाताओं में नीलम, प्रतिभा, ममता चौहान, प्रियंका, बबिता वर्मा, कंगना अरोरा, दीपमाला, आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। इनके अतिरिक्त रक्तदान करने वालों में गंगा प्रसाद कोठारी,उपेन्द्र ठाकुर, रवि गोस्वामी, जितेन्द्र सिंह, रमेश चौधरी, मनोज पांचाल, अनिल कुमार, दर्शन सिंह पंवार, अवधेश पालीवाल, शुभम, अक्षय नेगी, पार्थ खुराना, विजयपाल सिंह, सूर्यांश, सचिन, तुषार, रविन्द्र सहगल, वसीम सलमानी, कालिका प्रसाद कोठारी, प्रियांशु, नोशद अली, महाबीर सिंह, राजकुमार, अश्वनी, अखिलेश देवलाल, शादाब,अजित तोमर, उपेन्द्र ठाकुर, विकास रस्तोगी, शारद भारद्वाज, अजय अरोरा, दीपक घिडियाल, गेंदा सिंह, अपूर्व गुप्ता, मयंक कांडपाल, भरत शर्मा, उमंग गुप्ता, विनोद पोखरियाल, प्रतीक, विवेक, अशोक कुमार, लेखराज, आशीष, अंकित ग्रोवर, पप्रियांक कुमार, साहिल, गोरखपाल, प्रवेश गिरि, सुशील कुमार, सचिन मिश्रा आदि प्रमुख रहे । शिविर के आयोजन में श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय एवं अवधेश खत्री जी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!