श्रमिको को न्याय दिलाने आगे आया सुराज सेवा दल,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, दी चेतवानी, देखें वीडियो…
सेवा में
श्रीमान माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा श्रम आयुक्त उत्तराखंड प्रदेश
विषय-: श्रमिकों के साथ न्याय ना मिलने के संदर्भ में…….
महोदय आपको अवगत कराना है कि आज प्रदेश में श्रमिकों के बारे में केवल भाषणों को सुनाने या फिर वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है उत्तराखंड प्रदेश में 70% रोजगार श्रमिकों की नीति पर क्यों ध्यान नहीं दिया जा रहा है ऐसे ही देहरादून स्थित डालनवाला में कर्नल ब्राउन स्कूल तमाम उद्योगपतियों को जो पतियों के द्वारा अधिकारियों को चलाया जा रहा है आज श्रमायुक्त के माध्यम से आपको अवगत करा रहे हैं कि श्रमिकों के केस 1 महीने के अंदर तय किए जाएं 70% जो रोजगार स्थाई प्रदेश वासियों के लिए वह मात्र कागजों तक सीमित है इसे धरातल पर उतारने की कृपा करें अन्यथा सुराज सेवा दल आंदोलनों के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी श्रम आयुक्त व श्रम विभाग की होगी l
श्रमिकों की आवाज उठाने हेतु सुराज सेवा दल के अध्यक्ष श्री रमेश जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री राजेंद्र पन्त, जिला अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत, सोनवीर सिंह, सुरेंद्र यादव, प्रीतम सिंह, संता बहादुर, उज्जवल नायक संजय तितोरिया, रुकमेष, ज्ञान बहादुर, धन बहादुर, हरका बहादुर, रविंदर, वीरेंद्र, आश बहादुर, धर्मपाल, दिनेश चंद्र, दिनेश कुमार, किसन, संजय, रवि कुमार, विनोद, नरेश, मोहनी चौधरी, कमला, उर्मिला, गुड्डी देवी, रोशमी, आदि लोग उपस्थित रहे।