सुंदर, सुशील और गुणवान बहू दिलवाने के नाम पर ऑनलाइन करते थे ठगी, बिजनौर से चला रहे थे गिरोह, तीन गिरफ्तार…
हरिद्वार। एसपी क्राइम की ट्विटर पर फर्जी आईडी बनाए जाने के बाद हरकत में आई रानीपुर पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है जो बिजनौर के नगीना के रहने वाले हैं। जहां से यह तीनों लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाकर लाखों रुपए की चपत लगा रहे थे, जिनको पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था, कुछ सादे वस्त्रों में भी तैनात किया गया तथा मुखबिर से व्यक्तिगत मुलाकात कर आवश्यक हिदायत दी गई।
कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम तथा CIU हरिद्वार की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध नंबरों की सीडीआर लोकेशन व आईडी देखी गई व लोगों से पूछताछ की तो कई लोगों द्वारा बताया गया कि हमारे साथ भी पूर्व में शादी करवाने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा इस फ्रॉड किया जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए सोशल मीडिया साइट में प्रयोग किए गए फोटो संकलित कर आवश्यक जानकारी जुटाई गई है। आज गुरुवार को उक्त संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त गणों को नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
अपराध करने का तरीका…
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग प्रत्येक बृहस्पतिवार को न्यूज़पेपर में शादी विवाह के ऐड छपवाते हैं। जो कि प्रत्येक रविवार को अलग-अलग अखबारों में छपता है। रविवार से ही हमारी टीम जिसमें हम तीन लोग हैं। सक्रिय हो जाती है। फिर उक्त इश्तिहार को पढ़ने वाले लोग हमे कॉल किया करते है। जिनसे हम रजिस्ट्रेशन के नाम पर 10 से 20 हजार अपने खातों में डलवा लेते हैं। उसके बाद हम 02 दिन बाद रिश्ते की बातचीत/रिश्ता पक्का करने उनके घर पहुंचने के लिए कहते हैं जब वह हमें 02 दिन बाद फोन करते हैं तो हम उन्हें कहते हैं कि हमारी गाड़ी से कोई दूधिया मर गया है। जिसमें हम समझौता कर रहे हैं और थाने पर मौजूद है। फिर हमारे द्वारा एक्टिवेट हुए सिम पर किसी पुलिस अधिकारी की फर्जी फोटो लगा दी जाती है। जिससे लोगों को यह विश्वास हो जाए कि हम थाने पर ही है। जिसके बाद लोग हमारे खातों में धनराशि डाल देते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त…
- नावेद सलीम पुत्र नईम अहमद, निवासी मोहल्ला पंजाबीयान थाना नगीना, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश।
- विकास कुमार पुत्र सर्वेश जोशी, निवासी विश्नोई सराय थाना नगीना जनपद, बिजनौर उत्तर प्रदेश।
- अंशित विश्नोई पुत्र प्रणय सिंह विश्नोई, निवासी विश्नोई सराय थाना नगीना, जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश।