आईसीएआई हरिद्वार चैप्टर द्वारा ‘स्टार्ट अप संवाद’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। आईसीएआई हरिद्वार चैप्टर द्वारा ‘स्टार्ट अप संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया जिसमें चार्टर्ड अकाउटेंट, उद्यमियों तथा एसएमजेएन काॅलेज, हरिद्वार के फैकल्टी तथा छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व राष्ट्रगान तथा आईसीआई हरिद्वार चैप्टर के अध्यक्ष सीए प्रबोध कुमार जैन द्वारा स्वागत भाषण करके किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता सीए अतुल चावला ने स्टार्ट अप का विस्तारपूर्वक परिचय दिया और भारत सरकार द्वारा उनके विकास के लिये चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं और प्रयासों की सराहना की। उन्होंने स्टार्ट अप की स्थापना, उससे सम्बन्धित बाजार की रणनीति और मूल्याकंन करने के विभिन्न पहलुओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कुछ स्टार्ट अप के उदाहरण स्वरूप केस स्टडीज को भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही स्टार्ट अप के वित्त पोषण तथा अन्य वित्तीय आयामों हेतु उपलब्ध विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्राइवेट इक्विटी, सीड कैपिटल तथा वेंचर कैपिटल जैसे माध्यमों के द्वारा किस प्रकार पूंजी की व्यवस्था की जा सकती है, इस पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मनीष सोलंकी, एजीएम भारतीय स्टेट बैंक, एस.एम.ई. शाखा भेल, हरिद्वार ने स्टार्ट अप के वित्तीयन के लिए उपलब्ध विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाओं और विशेषकर छोटे व्यवसायों के लिए मुद्रा योजना के बारे में बताया। इसी सत्र में सिडबी की हरिद्वार शाखा से पहुंची श्रीमती गुंजन शुक्ला ने बताया कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से ऋणों का आबंटन और स्टार्ट अप की वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सिडबी द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उद्यमी ले सकते हैं।
दोनों सत्रों के दौरान उपस्थित उद्यमियों तथा छात्र-छात्राओं की शंकाओं का निवारण भी कार्यक्रम में किया गया। साथ ही सुझावों के माध्यम से भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों द्वारा समाज और व्यवसाय के विकास हेतु विचार साझा किये गये।
अंत में समापन सत्र में सीए गिरीश मोहन, सचिव हरिद्वार चैप्टर आईसीएआई द्वारा कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। सीए प्रबोध कुमार जैन, अध्यक्ष आईसीएआई हरिद्वार चैप्टर द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम में सीए हरि रतूड़ी, सुमित कुमार, विभोर शर्मा, अनुज गोयल, एसएमजेएन काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, छात्र अक्षत त्रिवेदी, अंकुश महपाल, गौरव बंसल, शिवम अरोड़ा, आयुष चैहान, प्रत्यूष दूबे, खुशी जैन, संयम आहूजा, इशिका जैन, गणेश बत्रा तथा विवेक शर्मा एवं उद्यमियों तथा व्यवसाय जगत के लोग उपस्थित रहे।