एसएसपी ने किए 07 दरगाओ के ट्रांसफर, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। एसएसपी ने आज 07 दरगाओ के ट्रांसफर किए हैं। थाना कनखल के वरिष्ठ उप निरीक्षक विक्रम धामी का ट्रांसफर थाना सिडकुल कर दिया गया है। थाना कनखल में तैनात दिलबर सिंह कंडारी को प्रभारी रेल चौकी कोतवाली ज्वालापुर बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात हेमकांत सेमवाल को थाना कनखल भेजा गया है।