मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अंकिता को श्रद्धासुमन अर्पित कर मां गंगा में किया दीपदान…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। ऋषिकेश चिला के पास एक रिसोर्ट में युवती अंकिता भंडारी की की गई निर्मम हत्या के विरोध में चारों और विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में बिरला घाट पर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा युवती अंकिता भंडारी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर मां गंगा में दीपदान कर उत्तराखंड सरकार से युवती के इंसाफ के साथ हत्या के आरोपी कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने के साथ राज्य में महिला सुरक्षा कानून के दृष्टिगत महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अलग से ठीक ट्रांसपोर्ट गठन की मांग को भी प्रमुखता से दोहराया।
संजय चोपड़ा, पूर्व अध्यक्ष, कृषि उत्पादन मंडी समिति।
इस दौरान ओमप्रकाश भाटिया, वरिष्ठ शिक्षक घनश्याम सिंह, सोनू रावत, योगेंद्र, देवेश गुप्ता, राजेंद्र पाल, मनोज कुमार, सचिन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।