श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल ने गोद लिया निर्मल विरक्त घाट…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। नगर निगम द्वारा चलायी जा रही मेरा निज घाट योजना के तहत श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल ने भूपतवाला स्थित निर्मल विरक्त घाट को गोद लिया है। गोद लेने के बाद घाट की साफ-सफाई व रखरखाव की जिम्मेदारी श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल उठाएगा।
कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने बताया कि निगम द्वारा चलायी जा रही मेरा निज घाट योजना के तहत अखाड़े की ओर से भूपतवाला स्थित निर्मल विरक्त घाट को गोद लेने के लिए आवेदन किया गया था। आवेदन स्वीकृत करते हुए नगर निगम ने घाट की साफ-सफाई व रखरखाव की जिम्मेदारी अखाड़े को दी है। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि गोद लेने के बाद घाट की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। घाट का सौन्दर्यकरण भी किया जाएगा। जिससे स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और व्यवस्थाएं मिल सकें।
उन्होंने बताया कि घाट पर अखाड़े के विरक्त साधु भी रहते हैं। घाट की व्यवस्थाएं बेहतर होने से निर्मल विरक्त साधुओं को भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी है। पूरे वर्ष करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। ऐसे में गंगा घाटों की स्वच्छता बनाए रखना और श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान कर सभी का कर्तव्य है। इसको देखते हुए श्री पंचायती अखाडा निर्मल ने निर्मल विरक्त घाट को गोद लेने का निर्णल किया। इसमें नगर निगम पार्षद परमिन्दर सिंह गिल का विशेष सहयोग रहा।
श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने बताया कि विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से अखाड़ा धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन कर रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोद लिए गए निर्मल विरक्त घाट की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाएगा।
इस अवसर पर महंत अमनदीप सिंह, महंत खेमसिंह, महंत मलकीत सिंह, महंत निर्भय सिंह, महंत जसकरण सिंह, महंत जरनैल सिंह, महंत बीर सिंह, महंत हरी सिंह ज्ञानी आदि मौजूद रहे।