शंकराचार्य जी महाराज ने किया राहत शिविरों का निरीक्षण…
ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज ने जोशीमठ पहुंचते ही सबसे पहले ज्योतिष्पीठ के आद्य जगद्गुरु तोटकाचार्य जी महाराज के दर्शन कर स्थानीय लोगों से आपदा से संबंधित राहत कार्यों की जानकारी ली । इसके बाद शंकराचार्य जी महाराज ने देर रात नगर के विभिन्न राहत शिविरों में प्रभावितों से मिलकर जानकारी ली ।
नगर पालिका परिषद के राहत शिविर में पीडितों से मुलाकात की । उन्होने प्रभावितों को मिल रही सुविधा के बारे में जानकारी ली ।
शिविर में रह रहे प्रभावितों ने शंकराचार्य जी को बताया कि वे लोग अविलंब पुनर्वास और वन टाइम सेटेलमेंट चाहते हैं ।
शंकराचार्य जी ने नगर पालिका, गुरुद्वारा और वेदवेदांग महाविद्यालय में स्थित अलग-अलग राहत शिविरों में जाकर प्रभावितों का हाल चाल जाना । उन्होंने प्रभावितों को ज्योतिर्मठ की ओर से हर संभव सहयोग दिए जाने के बात कही ।
इस मौके पर सर्वश्री ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद, आशुतोष डिमरी, विष्णुप्रियानन्द, डा बृजेश सती, उमेश सती, विपिन शाह, धर्मेंद्र, शिवानन्द ,महिमानन्द उनियाल, अभिषेक बहुगुणा आदि लोग मौजूद रहे।