वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज यादव बने यूपीसीएल के शासकीय अधिवक्ता, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
देहरादून। राजधानी देहरादून के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार यादव को उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड का शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। मनोज यादव देहरादून जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं और वरिष्ठ अधिवक्ता होने के साथ-साथ कई सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े रहते हैं। यूपीसीएल द्वारा उन्हें विभाग का अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। मनोज यादव को यूपीसीएल का अधिवक्ता नियुक्त किए जाने के बाद कई एडवोकेट साथियों के साथ-साथ समाज के अलग-अलग वर्गों से मनोज यादव को बधाई दी जा रही है।