हरिद्वार रुड़की इंजीनियर आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने संजय सैनी…
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में रजिस्ट्रड व प्रैक्टिस करने वाले आर्किटेक्टस एसोसियेसन् का गठन कर सोसायटी रजिस्ट्रेशन में रजिस्ट्रड करवाई गई जिसमें संजय सैनी अध्यक्ष, रमेश वर्मा उपाध्यक्ष, मोहित राणा सचिव, नवीन चौहान कोषाध्यक्ष, शोभित अग्रवाल व सिद्धार्थ सिंह चौहान सदस्य व आर्किटेक्ट अमित चौहान संरक्षक बनाए गए।
मंगलवार को एसोसिएशन की मीटिंग विवेक विहार कॉलोनी में संपन्न हुई। जिसमें प्राधिकरण के जटिल नियमों को सरल करने पर चर्चा हुई एवं एसोसिएशन गठन की सूचना प्राधिकरण को दी जाए सुनिश्चित हुआ एवं आम जनता की समस्याओं और नक्शो को पास करने की जटिल प्रक्रिया को सरल करनी हेतु प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से मिला जाए यह तय हुआ। मीटिंग में सीनियर आर्किटेक्ट दिनेश कुमार जैन ने सभी का हौसला बढ़ाया वाह मार्गदर्शन किया। मीटिंग में दिनेश कुमार जैन, संजय सैनी, अमित चौहान, मोहित राणा, रमेश वर्मा, नवनीत चौहान, नरेंद्र सिंह, संजय शर्मा, भावुक जैन, प्रशांत कुमार, चंद्रपाल सिंह, सचिन कुमार, रक्षित गोयल आदि उपस्थित रहे।