चौथे वेंडिंग जोन के लाभार्थियों ने टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों का किया स्वागत…

हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को संगठित कर विगत वर्षों से संघर्ष कर रहे लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के प्रयास से उत्तराखंड शासन के निर्देशन में नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा सेक्टर -02 बैरियर से भगत सिंह चौक के चौथे वेंडिंग जोन के स्थानीय लाभार्थी लघु व्यापारियों ने वेंडिंग जोन में दुकान उपलब्ध कराए जाने से उत्साहित होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए भगत सिंह चौक सेक्टर -02 बैरियर की वेंडिंग जोन की अध्यक्ष नम्रता सरकार, महामंत्री आजम अंसारी, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा टाउन वेडिंग कमेटी के सदस्य संजय चोपड़ा, कमल सिंह, मोनू तोमर, तस्लीम अहमद, आशा देवी, सुमन गुप्ता, विमल वार्षणीय के प्रतिनिधि सुनील कुकरेती का पटका ओढ़ाकर फूल माला पहनाकर स्वागत के साथ चौथी वेंडिंग जोन के प्रथम लाभार्थी हेमू शर्मा को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि सेक्टर -02 बैरियर से भगत सिंह चौक के चौथे वेंडिंग जोन में प्रथम रूप से 105 रेडी पटरी के स्थानीय कारोबारियों की सूची प्रकाशित की गई है जिसमें लगभग 35 लघु व्यापारियों की दुकान आवंटित की जा चुकी है और वेंडिंग जोन को विकसित कर रही कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन द्वारा आवेदन की प्रक्रिया के दूसरे चरण में लगभग 20 लाभार्थी बुकिंग करा चुके हैं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा की दृष्टिगत पूरे प्रदेश में नगर निकायों द्वारा रेडी पट्टी के लघु व्यापारियों सर्व पंजीकरण कर अस्थाई रूप से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित किया जा रहा है जो कि हर्ष का विषय है। संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हरिद्वार की लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, क्षेत्रीय विधायकों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्यों का स्वागत करते स्थानीय लघु व्यापारियों में भारत सिंह, सभापति सिंह, मुकेश कुमार, अभिनव कुमार, अवधेश कोटियाल, अभिषेक मित्तल, शांति देवी, जय भगवान, रणवीर सिंह, हर्ष अरोड़ा, कपिल सिंह, मनोज कुमार मंडल, श्रीमती पूनम माखन, संगीता चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!