रूपेंद्र प्रकाश महाराज बने महामंडलेश्वर, अखाड़े की छावनी में हुआ भव्य कार्यक्रम, राज्यपाल सहित ये गणमान्य जन रहे उपस्थित,जानिये
Haridwar/ tushar gupta
प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के अध्यक्ष स्वामी रूपेंद्र प्रकाश का आज महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया गया। स्वामी रूपेंद्र प्रकाश को पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में महामंडलेश्वर बनाया गया है। पट्टाभिषेक का भव्य कार्यक्रम दक्षेश्वर महादेव मंदिर के निकट अखाड़े की छावनी में आयोजित हुआ। जिसमें उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि उन्हें बड़ा उदासीन अखाड़ा में महामंडलेश्वर के रूप में सेवा करने का अवसर मिला है। उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वह उसका निर्वहन करेंगे। वहीं अखाड़े के कुंभ मेला प्रभारी महंत दुर्गादास ने कहा कि अखाड़ों में कुंभ मेले के दौरान महामंडलेश्वर बनाने की परंपरा है। विद्वान और योग्य लोगों को महामंडलेश्वर बनाया जाता है।
इस मौके पर महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज, बड़ा अखाड़ा उदासीन के श्री महंत रघुमुनि महाराज, अखाड़े के अध्यक्ष महेश्वरादास महाराज, कुंभ मेला प्रभारी दुर्गा दास महाराज, अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास महाराज, महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज, संजय महंत महाराज, भूपेंद्र कुमार महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद गिरि महाराज, रविंद्र पुरी महाराज सहित सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि, संघ सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।