आरएसएस स्वयंसेवको ने गंगा से निकाला 25 टन कचरा…
हरिद्वार। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर के मध्य हरिद्वार मण्डल द्वारा चौधरी चरण सिंह घाट पर व्यापक रूप में सफाई अभियान चलाया गया। गंगा घाटों से गंदगी, कूड़ा करकट साफ किया गया तथा गंगा में फसे पुराने कपड़े आदि को निकालकर उनका निस्तारण किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत पर्यावरण प्रमुख चंदन बिष्ट ने कहा कि माँ गंगा हमारी प्राणदायनी है गंगा को गंदा होने से बचाना चाहिए यह हम सब का धर्म है। उन्होंने कहा कि गंगनहर की सफाई करने के लिए नहर को बंद किया गया है, इसमें सरकारी प्रयासों के साथ स्वयंसेवको की शक्ति भी मिल जाये तो नहर शत प्रतिशत स्वच्छ हो जाएगी।
इस मौके पर पर्यावरण मित्रो के साथ लगभग 25 टन कूड़ा निकाल गया।
इस मौके पर नगर सह कार्यवाह बलदेव, मण्डल कार्यवाह उमेश, महिपाल, सुशील, मोनू, कुलदीप एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।