महानिर्वाणी अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित, मेला अधिकारी दीपक रावत सपत्नी पूजा में हुए शामिल, देखें अद्भुत वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कुंभ मेले को लेकर इन दिनों अखाड़ों में धार्मिक गतिविधियां चल रही हैं आज श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी में धर्म ध्वजा स्थापित की गई है, सबसे पहले धर्म ध्वजा की विधि विधान और मंत्रोच्चारण से पूजा की गई, उसके बाद बैंड बाजे के साथ हर्षोल्लास और धार्मिक माहौल में धर्म ध्वजा को स्थापित किया गया, धर्म ध्वजा की पूजा में मेला अधिकारी दीपक रावत सह पत्नी शामिल हुए,
इस दौरान अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी महाराज मेला आईजी संजय गुंज्याल ,एसएसपी सैंथिल अबुदई, जिलाधिकारी सी रविशंकर, मेला एसएसपी जन्मेजय खंडूरी सहित बड़ी संख्या में साधु संत पुलिस के अधिकारी और मेला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।