मंत्री का करीबी बीजेपी नेता गिरफ्तार,जानिये पूरा मामला
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। v-mart में घुसकर मारपीट करने और कर्मचारियों को धमकाने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है ,भाजपा नेता बसंत अरोड़ा मंत्री का करीबी है , जबकि दो अन्य गिरफ्तार साध्य गौतम और प्रणव है, निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि 27 फरवरी को v-mart में घुसकर 8,10 लोगो ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी, पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, मार्ट के मैनेजर गजेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।जल्दी उनकी भी गिरफ्तारी होगी,