राम मंदिर उद्घाटन दिवस को भव्यता से मनाया जाएगा -पंडित अधीर कौशिक।
हरिद्वार। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तिथि घोषित होने के बाद देश की आध्यात्मिक राजधानी धर्मनगरी हरिद्वार में उत्साह का माहौल है। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े ने इस अवसर को पूरी धूमधाम से मनाने की घोषणा की है। अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि वर्षो बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने का अवसर पूरी भव्यता से मनाया जाएगा। 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर धर्मनगरी को भव्य रूप से सजाया जाएगा और आतिशबाजी कर दीपावली मनायी जाएगी और मिठाईयां बांटी जाएंगी। मंदिर निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि पांच सौ वर्षो के संघर्ष के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन पाया है। उन्होंने कहा कि इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है। इस अवसर भागवताचार्य पवन कृष्ण शास्त्री, पंडित विनय, जितेंद्र मिश्रा, पवन आदि ब्राह्मण उपस्थित रहे।