प्रो.अम्बुज शर्मा बने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के नए कुलपति, संभाला चार्ज


हरिद्वार प्रो. अम्बुज शर्मा ने बुधवार को गुरूकुल कांगडी समविश्वविधालय के कुलपति पद का कार्यभार कुलपति प्रो. सोमदेव शतान्शु से कुलपति कार्यालय में ग्रहण किया। विदित हो कि प्रो. सोमदेव शतान्शु 31 मई को समविश्वविद्यालय की कुलपति सेवाओ से सेवानिवृत हो रहे है। वह विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग मे प्रोफेसर के मूल पद पर कार्यरत है। उनके स्थान पर विश्वविधालय के वरिष्ठ प्रो. अम्बुज शर्मा ने सेवानिवृत हो रहे कुलपति से कार्यभार ग्रहण किया। प्रो. शर्मा विश्वविधालय में अंग्रेजी विभाग में वरिष्ठ प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उनके निर्देशन मे विभिन्न छात्रो ने अग्रेजी साहित्य में शोध उपाधि प्राप्त की है, तथा देश के नामचीन शिक्षण संस्थानों व विभिन्न प्रशासनिक पदो पर कार्य कर रहे है।


इस अवसर पर बुधवार को कुलपति कार्यालय पहुच प्रो.सोमदेव शतान्शु ने प्रो. अम्बुज शर्मा को कार्यभार सौपते हुए कहा कि उन्होने अपने कार्यकाल के दौरान विश्वविधालय को शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के पथ पर ले जाने की दिशा में कार्य किये इस दौरान उन्हे विश्वविधालय के सभी शिक्षको शिक्षकेत्तर कर्मचारियो व अन्य अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिला जिसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रो. अम्बुज शर्मा के नेतृत्व में विश्वविधालय शिक्षा के क्षेत्र में नये मानक स्थापित करेगा।


इस अवसर पर विश्वविधालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि कुलपति प्रो. सोमदेव शतान्शु के नेतृत्व में विश्वविधालय ने शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न नये आयाम स्थापित किये गये। वही प्रशासनिक मुददो पर महत्वपूर्ण निर्णय विश्वविधालय हित में लिये गये। उन्होने नये कुलपति का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविधालय के वरिष्ठ प्रो. अम्बुज शर्मा के कुलपति के रूप में विश्वविधालय नये मानक शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित करेगा।


इस अवसर पर कार्यभार संभाले के बाद कुलपति प्रो. अम्बुज शर्मा ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर विश्वविधालय हित में कार्य करेगें। उन्होने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था के चलते उन्हे जो दायित्व सौपा गया है उसे वह सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियो के साथ पूर्ण करेगें।


इस अवसर पर प्रो. विवेक गुप्ता प्रो. एल पी पुरोहित प्रो. देवेन्द्र गुप्ता प्रो. हेमलता के संयुक्त कुलसचिव देवेन्द्र कुमार ,डा रीना वर्मा डा अजीत तोमर डा मंजूषा कौशिक प्रमोद कुमार जनसम्पर्क अधिकारी डा पंकज कौशिक शशिकान्त शर्मा कुलभूषण शर्मा प्रकाश चन्द तिवारी कुलदीप कुमार हेमन्त नेगी नवीन कुमार वीरेन्द्र पटवाल अरविन्द शर्मा सेठपाल विजय प्रताप ंिसह सहित विभिन्न शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!