हरिद्वार पहुंचे प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का किया आह्वान…
हरिद्वार / श्यामपुर। गुरुवार को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह हरिद्वार के दौरे पर रहे। इस दौरान प्रीतम सिंह ने लालढांग, गैंडीखाता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरजीत लहरी के आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। प्रीतम सिंह ने आगामी 2024 के लोक सभा चुनावो के लिय कमर कसने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि धामी सरकार और मोदी सरकार हर क्षेत्र में विफल सरकार साबित हुई हैं। लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं गरीब, किसान और मजदूर इन सरकारों में सबसे ज्यादा परेशान हैं। उन्होंने लोक सभा चुनाव की तैयारियों में सब कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर तैयारियों में लगने का आह्वान किया है।
आज देहरादून से दिल्ली के लिए शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी ने कहा कि यह ट्रेन अमीरों की ट्रेन है, इसका किराया इतना ज्यादा है कि आम आदमी तो इस ट्रेन में सफर करने की सोच भी नहीं सकता है। मोदी सरकार में अमीरों के लिए ही योजना बनाई जा रही है, गरीब इस सरकार में ठगा सा महसूस कर रहे।
इस मौके पर प्रताप नगर से विधायक विक्रम सिंह नेगी, गंगोत्री से पूर्व विधायक विजयपाल सजवान, रायपुर से पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल, पूर्व प्रधान साबिर अली अंसारी, पूर्व प्रधान हेमराज सिंह, पूर्व प्रधान गजेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान टीका राम सैनी, पुनीत, संदीप ग्रेवाल, विजेंद्र सैनी, संदीप लहरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हकीमुल्लाह उस्मानी, कासिम मलिक, संदीप लहरी,कर्म खैरा,सत्येंद्र चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।