प्रवीण तोगड़िया ने की राम मंदिर आंदोलन के नायकों को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग…

हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार से राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन करने वाले नायकों को राष्ट्रीय सम्मान देने की मांग की है। हरिद्वार के स्वामी नारायण आश्रम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अशोक सिंघल, बाला साहेब ठाकरे, गौरख पीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ, अयोध्या के महंत रामचंद्र परमहंस दास, आचार्य गिरीराज किशोर, आचार्य धर्मेन्द्र, एच.थिप्पारेडी जैसे बड़े संतों और नेताओं ने अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व किया था और कोठारी बंधुओं ने अपने प्राण तक न्यौछावर किए थे। इसलिए उनकी मांग है कि राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले नेताओं को भारत रत्न और प्राण न्यौछावर करने वालों को पद्म विभूषण सम्मान मिलना चाहिए। इसके साथ ही प्रवीण तोगड़िया ने मथुरा और काशी के लिए एक्शन प्लान तैयार करने और राम मंदिर आंदोलन की तर्ज पर फिर से आंदोलन करने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि मंदिर आंदोलन के दौरान एकत्र धन से ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। 1989 में रामशिला पूजन कर अयोध्या भेजने वाले करोड़ों हिंदूओं और कारसेवकों का अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद आभार प्रकट करता है। सम्मेलन के दौरान केंद्रीय उपाध्यक्ष सावित्री चंद, केंद्रीय महामंत्री देवेश उपाध्याय, केंद्रीय मंत्री माला रावत, मनोज साहू, चंद्रसिंह जैन, प्रदीप गौड़, केंद्रीय कोषाध्यक्ष विजय रेड्डी, राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष मनोज सिंह, महामंत्री रामजी तिवारी, राष्ट्रीय महिला परिषद की अध्यक्ष मुक्ता मकानी, ओजस्वी की अध्यक्ष रजनी ठुकराल, हिंदू हेल्पलाइन के महामंत्री हेमंत त्रिवेदी, उत्तराखण्ड प्रदेश के पदाधिकारी कृष्णा कांडपाल, सुरेंद्र नौटियाल, वीरेंद्र अधिकारी, अनिल भारद्वाज, अशोक गुप्ता, सुभाष जोशी, विजेंद्र सिंह नेगी, कृपाल नेगी, रोशन रावत आदि सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!