थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने ऑटो चालक को किया गिरफ्तार, महिला को टक्कर मार कर हो गया था फरार, जानिए मामला…
देहरादून। बुधवार 15 मई को थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायतकर्ता अरशद निवासी टर्नर रोड देहरादून ने तहरीर दी कि बुधवार 15 मई को दोपहर 3:00 बजे के करीब मेरी बहन घर से कोचिंग के लिए निकली थी रास्ते में धर्मपुर मथुरावाला रोड पर ऑटो विक्रम चालक द्वारा मेरी बहन के साथ दुर्व्यवहार किया गया एवं उसे चलते हुए ऑटो से धक्का दिया, जिसके कारण मेरी बहन की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और वह होश में नहीं है। उक्त तहरीर पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा अपराध संख्या 149 /24 धारा 307, 509 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा घटना की प्रकृति की गंभीरता को देखते हुए थानाअध्यक्ष नेहरू कॉलोनी को तत्काल उक्त घटना में शामिल टेंपो चालक को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमों को गठित कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया एवं प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए गए। सीसीटीवी चेक करने पर घटना में शामिल ऑटो विक्रम का नंबर UK07TA/9683 प्रकाश में आया। उक्त टेंपो चालक के बारे में पुलिस टीमों द्वारा यथाशीघ्र पता कर टेंपो चालक गणेश कुमार पुत्र हरद्वारी लाल निवासी नथनपुर नेहरू ग्राम थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 54 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण :– पूछताछ में टेंपो विक्रम UK07TA/9683 चालक गणेश कुमार पुत्र हरद्वारी लाल निवासी नथानपुर नेहरू ग्राम थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून द्वारा बताया गया कि मैं रिस्पाना से दो सवारी लड़कियों को लेकर घन्टाघर हेतु चला था। रास्ते में एलआईसी बिल्डिंग के पास मेरे विक्रम से एक स्कूटर वाले को टक्कर लग गई और वह गिर गया। एक्सीडेंट के बाद मैंने सोचा कि स्कूटर वाला पीछे से आकर कहीं मेरे साथ मारपीट ना कर ले और में तेजी से टेंपो दौड़ा कर धरमपुर चौक की ओर चला और धर्मपुर चौक से पहले ही मैंने टेंपो को मथुरावला रोड पर दौड़ा दिया। गाड़ी में पीछे बैठी सवारियां दोनों लड़कियां टेंपो रोकने को कहती रही लेकिन मैंने डर के मारे टेंपो नहीं रोका जिस पर दोनों लड़कियां चलते टेंपो से बाहर कूद गई। यह देखकर और एक साथ दो घटनाएं घटित होने पर मैं डर के मारे टेंपो को तेजी से वहां से भागकर ले गया और अपने घर आ गया। विक्रम चालक द्वारा बताया गया था कि विक्रम में पीड़िता घायल लड़की के अलावा एक अन्य लड़की भी बैठी हुई थी, इस पर पुलिस टीम द्वारा दूसरी लड़की के बारे में पता किया तो विक्रम में सवार दूसरी लड़की अश्मी पुत्री अमोल वालिया निवासी श्रीष्टि विहार थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून होना प्रकाश में आया। पूछताछ में अश्मि वालिया द्वारा बताया गया कि मैं एवं दूसरी लड़की रिस्पना पुल से घंटाघर के लिए विक्रम में बैठे थे, जैसे ही हम एलआईसी मंडी के पास पहुंचे तो विक्रम से एक स्कूटर सवार को टक्कर लग गई और वह गिर पड़ा। इस पर विक्रम का ड्राइवर विक्रम को बहुत तेजी से वहां से भगाकर आगे बढ़ा और धरमपुर चौक से पहले मथुरा वाला जाने वाली सड़क पर विक्रम को मोड़ दिया, क्योंकि हमें घंटाघर जाना था इसलिए हमने विक्रम को रोकने हेतु कहा पर विक्रम चालक ने विक्रम नहीं रोका तो इस पर हम दोनों लड़कियां विक्रम से कूद पड़ी जिस पर मेरे साथ की दूसरी लड़की को चोटे आई। विक्रम चालाक द्वारा हमारे साथ कोई भी छेड़खानी नही की गई और न ही विक्रम चालक ने मुझे या दूसरी लड़की को विक्रम से बाहर धक्का दिया। विक्रम चालक बहुत तेजी और खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहा था।
पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए गंभीर धाराओं में पंजीकृत अपराध की संवेदनशीलता के मद्देनजर घटना के संबंध में तेजी से छानबीन कर अपराध की मूल घटना का पता किया गया और घटना में शामिल ड्राईवर को पकड़ा गया। जिस पर अभियोग में धारा 307 / 309 आईपीसी को धारा 279 /338 आईपीसी में तरमीम किया गया ।
नाम पता अभियुक्त…
गणेश कुमार पुत्र हरद्वारी लाल, निवासी नत्थनपुर, नेहरू ग्राम, थाना नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून, उम्र 54 वर्ष।