बुधवार को तेज हवा के साथ चली आंधी में दो मकानों पर गिरा वट वृक्ष, दमकल विभाग की विशेष टीम ने कई हिस्सों में काटकर हटाया, जानिए कहां…
हरिद्वार। सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर चल रहे आंधी-तूफान अब तक सैकड़ों पेड़ों को जमींदोज कर चुके हैं। बुधवार दोपहर चली तेज आंधी और बरसात में मायापुर क्षेत्र में एक विशालकाय बड़ का पेड़ पास में मौजूद दो मकानों पर आ गिरा, गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की विशेष टीम ने पेड़ को टुकड़ों में काटकर हटाया।
बुधवार दोपहर हरिद्वार में दोबारा एकाएक बदले मौसम ने शहर के लोगों को गर्मी से तो राहत दी लेकिन इस दौरान चली तेज आंधी में कई जगह पेड़ और उनके टहने टूट कर जमीन पर आ गिरे, इस दौरान फायर स्टेशन मायापुर को सूचना मिली कि नगर निगम कॉलोनी के दो मकानों पर एक विशालकाय बड़ का पेड़ गिर गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग की विशेष टीम कटर और अन्य सामान लेकर तत्काल मौके पर पहुंची जहां इस पेड़ की जद में दो मकान आए हुए दिखे, जिसके बाद टीम ने बिना समय गवाएं पेड़ को कई हिस्सों में काट कर मौके से हटाया।
रेस्क्यू टीम के लीडिंग फायरमैन ध्यान सिंह तोमर ने बताया कि इस विशालकाय पेड़ का पूरा भार मकानों पर नहीं था जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। टीम ने समय पर पहुंच पेड़ को कई हिस्सों में काटकर हटा दिया इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।