पार्षद अहसान अंसारी की मांग पर नगर निगम द्वारा ईदगाह रोड की मरम्मत का कार्य हुआ शुरू…

हरिद्वार। ईद-उल-फितर त्यौहार के मद्देनज़र पार्षद अहसान अंसारी की मांग पर नगर निगम ने ईदगाह रोड की मरम्मत का कार्य शुरू क़र दिया गया है। रोड की मरम्मत होने से ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ने आने वाले नमाजियों को अब असुविधा नही होगी। इसके साथ ही ईदगाह परिसर व ईदगाह रोड पर भी लगातार सफाई अभियान जारी है। बीते दिनों मेयर किरण जैसल ने भी निरीक्षण क़र विशेष रूप से सफाई पर ध्यान देने और व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।
पिछले काफी समय से ज्वालापुर के ईदगाह रोड की हालत खस्ता थी। जगह-जगह गड्ढे होने के कारण से राहगीरों व स्थानीय नागरिकों को समस्या होती थी। इसके साथ ही ईद की नमाज़ पढ़ने ईदगाह आने वाले नामजियों को भी असुविधा उठानी पड़ती थी। जिसको लेकर ईद पर्व से पहले ईदगाह रोड की मरम्मत, सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था को लेकर वार्ड नंबर 44 त्रिमूर्ति नगर से निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी ने मेयर व एसएनए को ज्ञापन सौंपा था। साथ ही बीते दिनों मेयर किरण जैसल द्वारा वार्ड, ईदगाह परिसर व ईदगाह रोड का निरीक्षण क़र व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। जिसके बाद रविवार को नगर निगम ने ज्वालापुर के ईदगाह रोड की मरम्मत का कार्य शुरू क़र दिया है। जिससे स्थानीय लोगों, राहगीरों व ईद की नमाज़ पढ़ने आने वाले लोगों को सहूलियत मिलेंगी। पार्षद अहसान अंसारी ने मेयर किरण जैसल व नगर निगम का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान जामिन अंसारी, नदीम राव, वसीम राव, सज्जाद गौड, सुहैल अंसारी, जाफिर अंसारी, रिहान गौड, शाकिर हुसैन आदि शामिल रहे।