श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल में रक्षाबंधन पर्व और हर घर तिरंगा अभियान एक साथ मनाया गया
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार ।श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल और उसकी खड़खड़ी शाखा में आज रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर रक्षा बंधन पर्व और हर घर तिरंगा अभियान एक साथ मनाया गया छात्र छात्राओं और शिक्षिकाओं ने मुख्य अतिथि लक्सर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुप्ता और उनके साथियों को रक्षा सूत्र बांधा और उनके दीर्घायु स्वस्थ जीवन और मंगल जीवन की कामना की।
रक्षा सूत्र मुख्य अतिथि संजय गुप्ता को बांधने की शुरुआत कॉलेज की प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा ने की इसके अलावा अन्य शिक्षिकाओं प्रमिला शर्मा, राधा शर्मा, रश्मि वाला ,पूनम तड़ियाल,मधु बिष्ट, शिवानी अग्रवाल ,मीनाक्षी सिंह ,शालिनी जोशी ,कमलेश अरोड़ा तथा सभी छात्राओं ने मुख्य अतिथि संजय गुप्ता को मिठाई खिलाई,
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय गुप्ता ने सभी शिक्षिकाओं और छात्राओं को मिष्ठान वितरित किए और शगुन का टीका लगाया मुख्य अतिथि संजय गुप्ता ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का त्यौहार है
उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत एसडी इंटर कॉलेज में रक्षाबंधन पर्व के साथ की है इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय गुप्ता ने कॉलेज की शिक्षिकाओं छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किया इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा और खड़खड़ी शाखा के प्रभारी राजीव पंत ने मुख्य अतिथि का पुष्प माला भेंट कर स्वागत किया