चलती कार बनी आग का गोला, देखिए वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम उस समय बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब देहरादून से अमरोहा जा रही एक डस्टर कार आग का गोला बन गई। कर चालक ने किसी तरह कर कार रोक कर अपनी जान बचाई। घटना चंडी देवी मंदिर के पास की है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग का गोला बनी कार पर काबू पाया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति काबू में की। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।