विधायक मां दे रही थी बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना, बेटा-बेटी ने कि भाजपा ज्वाइन, जानें मामला…
हरिद्वार। कांग्रेस की भगवानपुर विधानसभा सीट से विधायक ममता राकेश के बेटा और बेटी ने भाजपा ज्वाइन कर ली, जबकि विधायक ममता राकेश पिछले दो दिनों से भाजपा की राज्य सरकार के खिलाफ धरने पर बैठीं हुई हैं। ऐसे में राजनीत से जुड़े लोग विधायक ममता राकेश से सवाल पूछ रहे हैं कि वे कब भाजपा में शामिल होंगी।
सत्ता के लालच में लोगों ने ईमान धर्म बेच दिया है। तीन बार से कांग्रेस की विधायक ममता राकेश के बेटे अभिषेक राकेश और पुत्री आयुषी राकेश ने हरिद्वार में भाजपा के कार्यालय पर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में भाजपा ज्वाइन कर ली। ऐसे में मतदाताओं का आक्रोश साफ तौर पर दिखाई पड़ा। मतदाताओं के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश के सिद्धांतों की हत्या करार दिया है। साथ ही लोग सवाल उठाते हुए पूछ रहे है कि विधायक बेटा-बेटी के साथ कब भाजपा ज्वाइन करेंगीं। साथ ही लोग राजनीत के सिद्धांतों पर सवाल उठाते हुए कह रहे है कि अब पद और सत्ता की लालसा इतनी बढ़ गई है कि लोग कुछ भी करने को तैयार हैं।