अनीश, उमेर और इकराम गौ मांस के साथ गिरफ्तार, जानिए मामला…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा-निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा निर्देशन में गोवंश गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की गौकशी टीम को पतारस्सी सुराकरस्सी करने के दौरान ग्राम सलेमपुर में पथरी पावर हाउस के पास मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम गोविंदपुर दादूपुर के रहने वाले इकराम के घर में इकराम एवं उसके साथियों के द्वारा गोकशी की जा रही है, सूचना पर विश्वास कर उक्त पते पर गोवंश टीम द्वारा दबिश दी गई तो उक्त इकराम के घेर से तीन अभियुक्त गण अनीस पुत्र मोहम्मद उमर, उमेर पुत्र अनीस निवासी गण ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार व इकराम पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम गोविंदपुर दादूपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक गहरे भूरे रंग की गाय का गौ मांस लगभग 120 किलोग्राम, गोकशी उपकरण एक कुल्हाड़ी, दो छुरी, एक सुवा, दो चादर, एक प्लास्टिक की सफेद पल्ली एवं एक बजाज चेतक स्कूटर सिल्वर रंग का UK08C/0917 बरामद हुए साथ ही साथ उक्त घेर में दो जीवित गोवंश एवं दो जीवित भैंस वंशी पशु भी बरामद हुए, मौके पर पशु चिकित्सक डॉ. सुमन सैनी को बुलाकर गौ मांस का निरीक्षण कराया गया तो उक्त पशु चिकित्सक द्वारा भी गौ मांस होना ही बताया गया तथा बतौर नमूना गौ मांस व गोवंश खाल कब्जे में लिए गए शेष गौ मांस को उक्त पशु चिकित्सक की दिशा निर्देशन पर आबादी क्षेत्र से दूर गहरा खड्डा खोद कर नष्ट किया गया। उक्त तीनों अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना कोतवाली रानीपुर पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त…

1:- अनीस पुत्र मोहम्मद उमर ।
2:- उमेर पुत्र अनीस निवासी गण ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार।
3:- इकराम पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम गोविंदपुर दादूपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार।

बरामदगी…

1:-120 किलोग्राम गौमांश।
2:- एक लोहे का सुआ।
3:- दो छुरी।
4:- एक कुल्हाड़ी।
5:-एक बजाज चेतक स्कूटर सिल्वर कलर नम्बर UK08C/0917.
6:- दो चादर।
7:-एक लकड़ी का गुटका।
8:-एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पल्ली।

गोवंश टीम का विवरण…

1:- उ.नि. शरद सिंह।
2:- उ.नि. आशीष कुमार
3:- का. प्रवीण कुमार।
4:- का. राजेंद्र कुमार।
5:- का. प्रवीण सैनी ।
6:- का. प्रवीण खत्री ।
7:- का. सुनील सैनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!