कॉविड 19 के साये में सकुशल कुम्भ मेला संपन्न कराने को लेकर मेलाधिकारी दीपक रावत ने की अधिकारियों के साथ बैठक, श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन पर भी हुई चर्चा

हरिद्वार ब्यूरो

हरिद्वार । मेलाधिकारी, कुम्भ, दीपक रावत की अध्यक्षता में आज मेला नियंत्रण भवन में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुयेे कुम्भ के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कुम्भ में आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में चर्चा हुई, आज की तिथि में भी हम रजिस्ट्रेशन चेक कर रहे हैं तथा रजिस्ट्रेशन नम्बर नोट कर रहे हैं। जो भी कुम्भ यात्री बस या ट्रेन से आयेंगे, उन्हें यात्रा प्रारम्भ करने वाले स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग करानी होगी। बैठक में फ्री ऑफ कास्ट मास्क उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई तथा बिना मास्क के कोई भी घाट पर स्नान नहीं करेगा। दुकानदारों को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना होगा तथा उन्हें ट्रेनिंग दी जायेगी। कोविड-19 के दृष्टिगत अस्पतालों की क्षमता, नये अस्पतालों का सृजन कहा-कहां होना है, वर्तमान में हमारे पास कितने बेड उपलब्घ हैं तथा किन-किन क्षेत्रों में हमें होटलों/धर्मशालाओं का अधिग्रहण करना है एवं कितने समय पूर्व व कितने समय बाद तक के लिये बुक/अधिग्रहण करना है, इस सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा हुई। पार्किंग के सम्बन्ध में आई0जी0 कुम्भ संजय गुंज्याल, ने सप्त ऋषि, आर0टी0ओ0 चैराहे के पास चिह्नित पार्किंग को 14 जनवरी से पूर्व समतल करने की बात कही। बैठक में कनखल, मायापुर, जगजीतपुर, बैरागी, दक्षदीप, गौरीशंकर, रोड़ीवाला, लालजीवाला, पन्तदीप, भीमगौड़ा, सप्त सरोवर, रानीपुर आदि पार्किंग स्थलों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई। सभी राज्यों को कोविड-19 के दृष्टिगत यात्रियों से भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कराने की अपील करने के सम्बन्ध में मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि प्रकरण को शासन के संज्ञान में लाया जायेगा। बैठक में मेला अधिकारी दीपक रावत ने खड़खड़ी श्मशान क्षेत्र के पुल को जल्दी शुरू करने एवं चण्डी पुल को डबल लेन करने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस., अपर मेलाधिकारी, कुम्भ श्री ललित नारायण मिश्रा एवं श्री रामजी शरण शर्मा, एस0पी. सिटी श्री कमलेश उपाध्याय, स्वास्थ्य मेला अधिकारी, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!