दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर उमा भारती ने कैलाशानंद ब्रह्मचारी से लिया आशीर्वाद, कुंभ की तैयारियों को लेकर की प्रशंसा, देखें वीडियो
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार । बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती आज हरिद्वार दौरे पर थी। वे यहाँ हरिद्वार में दक्षिण काली मंदिर पहुंची जहाँ उन्होंने पूजा अर्चना करने के साथ साथ दक्षिण काली मंदिर के पीठाधीश्वर कैलाशानंद से भी मिली। इस अवसर पर उमा भारती ने कहा कि इस बार का कुम्भ 2021 कोरोना के चलते कठिन चुनोतियाँ के बीच आयोजित होने जा रहा है जिसके लिये प्रदेश की सरकार प्रसंसा के लायक है। उन्होंने संतो से आग्रह करते हुए कहा कि वे ऐसा आशीर्वाद दे ताकि कुम्भ के सभी स्नान शांति से सम्पन्न हो और कोई भी अस्वस्थ ना हो। उन्होंने बताया कि वे भगवान दत्तात्रेय को मानती है इसी लिए उनके पूजन हेतु हरिद्वार जूना अखाड़ा पहुँची थी जहाँ उन्होंने भगवान दत्तात्रेय की पूजा अर्चना की।