भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद् द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन


हरिद्वार। भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद् ने अपने निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला में शनिवार को एसएमएसडी इंटर कालेज खडखडी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर वरिष्ठ बाल रोग चिकित्सक डॉ. विकास दीक्षित, देवभूमि पॉलीक्लिनिक के चिकित्सकीय देखरेख में किया गया। शिविर में डॉ विकास दिक्षित, डॉ. बी.के. एंडले एवं डॉ. रविकान्त शर्मा ने छात्रों का सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया। सभी छात्र/छात्राओं की निःशुल्क रक्त की जांच, स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क हेपेटाइटिस बी के टीके लगवाए गए। परिषद के संरक्षक वरिष्ठ समाज सेवी सुधीर गुप्ता ने सराहना करते हुए कहा कि संस्था स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है व टीकाकरण कार्यक्रम से समाज लाभान्वित होगा। परिषद् के संस्थापक चेयरमैन डॉ. विकास दीक्षित ने बताया कि यह संस्था की रक्ताल्पता से युद्ध के उद्घोष की अनूठी पहल है। इसमें संस्था रक्ताल्पता से ग्रसित मरीजों को अपने संरक्षण में लेकर उनका निःशुल्क परीक्षण व उपचार करती है। संस्था की कोषाध्यक्ष नेहा रावत ने कहा भविष्य में रक्ताल्पता व टीकाकरण कार्यक्रम को समाज के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा। परिषद के महासचिव बालकृष्ण शास्त्री ने इंटर कॉलेज खड़खड़ी के प्राचार्य राजीव पंत, मीनाक्षी कौशल, सुनील पाण्डेय, मनोज खन्ना सहित समस्त प्रबंधन एवं प्राध्यापकों का सहयोग हेतु धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!