धूमधाम से मनाया गया बी.एम.एल. मुंजाल ग्रीन मेडोज स्कूल में प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह समागम…

हरिद्वार। शनिवार को को बी.एम.एल. मुंजाल ग्रीन मेडोज स्कूल में विद्यालय के प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह समागम का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस.एस. नागयान (शिक्षाविद्, एबीएन आईआईटी रूड़की के पूर्व प्राचार्य, वर्तमान में स्कॉलर्स एकेडमी रूड़की के संस्थापक और अध्यक्ष), स्नेह नाग्यान (पूर्व शिक्षिका केवी रूड़की) तथा लीना शर्मा को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।

मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की हैड मिस्ट्रेस तपस्या राज मक्कर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। वार्षिकोत्सव का मुख्य विषय “एक भारत श्रेष्ठ भारत” था। स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने अपने अंदाज़ में नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। कक्षा 06 व 07 के छात्र-छात्राओं ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान पर एक नृत्य नाटिका, अंग्रेज़ी नाटक ए सेलफिश जाएंट का भव्य मंचन किया गया।

हैड मिस्ट्रेस ने वार्षिक रिपोर्ट द्वारा विद्यालय की गतिविधियों एवं उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। वार्षिक उत्सव छात्रों में सामाजिकता, सामूहिकता और संगठनात्मकता की भावना विकसित करता है, इससे छात्रों में उत्साह का संचार होता हैं। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में सभी शिक्षकों शाज़िया अहमद, आरती जुयाल, रूबिया, शिप्रा शर्मा, रवि मोहन गुप्ता, रावी वशिष्ठ, शिवानी राठौर, शैली वशिष्ठ, रितु सिंह, परमजीत डोगरा, स्वाति चौहान, तमन्ना कपूर ने अपना पूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!