महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शिवालिक नगर वासियों को दिया बड़ा तोहफा, राहगीरों को मिलेगी मदद, जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार – सिडकुल स्थित महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड कंपनी द्वारा शिवालिक नगर में स्टील से बना बस स्टैंड स्थापित किया गया। कंपनी के सीएसआर फंड से स्थापित किया गया ये बस स्टैंड सिडकुल में काम करने वाले कर्मचारियों और शिवालिक नगर की जनता के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। मंगलवार को रानीपुर विधायक आदेश चौहान, बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी, सेवा सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष हिमेश कपूर और महिंद्रा एंड महिंद्रा हरिद्वार के प्लांट हेड सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से बस स्टैंड का लोकार्पण किया।
इस दौरान कंपनी के प्लांट हेड सत्यवीर सिंह ने कहा कि उनके द्वारा कंपनी के सीएसआर फंड से ऐसे प्रोजेक्ट पर काम किया जाता है जिससे कि जरूरत मंद लोग अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके और आगे भी वो प्रशासन के सहयोग से ऐसे कार्य करते रहेंगे।
बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने कहा कि महिंद्रा कंपनी हमेशा से ही लोगो की समस्या को हल करने के लिए सामाजिक कार्य करती आई है, इनका ये प्रयास प्रशंशनीय है।
कंपनी के सीएसआर प्रोजेक्ट प्रमुख अजय वर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो का स्वागत और आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ मेले में भी प्रशासन ने उनकी कंपनी को जो जिम्मेदारी दी, उसे पूरी निष्ठा से निभाया गया और आगे भी उनका ये प्रयास जारी रहेगा।
इस दौरान दीपक वर्धन, राजेश मक्कर, जगमोहन सिंह, सुनील मिश्रा, राकेश सती, संजय यूनुस, गुलशेर, अमित शर्मा, सेवा इंडस्ट्री एसोसिएशन से सुधीर कुमार अनुज चौहान इस्लाम राजन चौहान पंकज चौहान, गुलशन चंडोक पराग सक्सेना मनोज मिश्रा आत्मा सिंह सुनील पांडे सुखदेव सिंह शिवालिक नगर पालिका से हरिओम चौहान और अशोक मेहता भी मौजूद रहे।