हरिद्वार कांवड़ यात्रा में महंत दामोदर दास महाराज ने चलवाया भंडारा…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों की सेवा के लिए जगह-जगह लंगर, भंडारों का आयोजन किया जा रहा हैं। कांवड़ यात्रा में इस बार महंत दामोदर दास महाराज द्वारा भी भंडारा चलवा कर शिव भक्तों की सेवा की जा रही है। महंत दामोदर दास महाराज द्वारा हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर ऋषिकुल चौराहे के पास भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। भंडारे में कावड़ियों को चॉकलेट, जलेबी, आलू- पूरी के साथ शिव भक्तों को फर्स्ट ऐड की सुविधा के लिए डॉक्टर की टीम की व्यवस्था भी की गई है।
महंत दामोदर दास महाराज द्वारा चलवाए जा रहे भंडारे का नेतृत्व कांवड़ यात्रा में कनखल के समाज सेवी भूपेंद्र कुमार कर रहे हैं। भूपेंद्र कुमार ने बताया कि भंडारे में चॉकलेट का सहयोग बड़े उदासीन अखाड़े के संत निर्मल दास महाराज द्वारा किया गया है, महंत दामोदर दास जी महाराज के आशीर्वाद से लगातार भंडारा चलकर शिव भक्तों की सेवा की जा रही है साथ ही रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम कनखल कि सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की जा रही है।
भूपेंद्र कुमार ने बताया कि आज भंडारे में संत निर्मल दास महाराज, महानिर्वाणी अखाड़े से सूर्य मोहन गिरी, पूर्व पार्षद सीमा देवी, नंदकिशोर, लाल बाबा अमरजीत, विपिन सिंह, राफेल सिंह, अशोक अग्रवाल, अशोक शर्मा, अमरनाथ, आंचल आदि ने शामिल होकर शिव भक्तों की सेवा की।