महंत अमनदीप बने प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान संगठन के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष,
साधु संतों ने दी शुभकामनाएं
हरिद्वार ।श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा कनखल के महंत अमनदीप महाराज को प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान संगठन का उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष नामित किया गया है आज श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा कनखल में संगठन की एक विशेष बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनित कौशिक महाराज और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आचार्य श्री विजय महाराज धर्माचार्य काशी ने उन्हें संगठन के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पद का पत्र सौंपा।
श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा के पीठाधीश्वर एवं निर्मल भेख के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत ज्ञान देव सिंह महाराज वेदांताचार्य ने महंत अमनदीप महाराज को आशीर्वाद दिया कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज ने कहा कि महंत अमनदीप सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड में प्रधानमंत्री योजनाओं को घर घर तक पहुंचाया जाएगा और उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा
संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य विजय महाराज ने कहा कि संगठन का काम प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का गांव गांव प्रचार करना है ताकि आम जनमानस इन योजनाओं का लाभ उठा सकें
इस अवसर पर महंत अमनदीप महाराज ने कहा कि उनका उद्देश्य प्रधानमंत्री के संकल्प सबका साथ सबका विकास को गांव-गांव में क्रियान्वित करना है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए कार्य कर रहे हैं और उनकी सभी योजनाएं जनकल्याण के लिए हैं महंत अमनदीप महाराज को सभी साधु संतों के समक्ष संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और निर्मल पंचायती अखाड़ा के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज, संत समिति के महंत अरुण दास महाराज, महंत खेम सिंह महाराज, महंत गुरमीत सिंह देवपुरा वाले ,महंत जरनैल सिंह ,संत गुरजीत सिंह, कारोबारी महंत रवि सिंह एकड़ कला ,संत गज्जन सिंह, संत वीर सिंह ,संत जसकरण सिंह, संगठन के राष्ट्रीय सचिव ईश्वर सिंह नेगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय कौशिक आदि ने बधाई दी