कल्याण के देवता हैं भगवान शिव -स्वामी कैलाशानंद गिरी।
हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की शिव साधना निरंतर जारी है। श्री दक्षिण काली मंदिर प्रांगण में आयोजित स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की शिव साधना में श्रद्धालु भक्त भी प्रतिदिन शामिल हो रहे हैं। श्रद्धालुओं को शिव महिमा से अवगत कराते हुए स्वामी कैलाशांद गिरी महाराज ने कहा कि सनातन परंपरा में भगवान शिव को कल्याण का देवता माना गया है। जो कोई भी भक्ति भाव के साथ महादेव की शरण में आता है। वे उनकी सभी चिंता, परेशानियों और दु:ख को हर लेते हैं। शिव की कृपा से उसके जीवन से जुड़े सभी भय और संकट दूर हो जाते हैं। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान शंकर ऐसे देवता हैं, जो सिर्फ एक लोटा जल और बेलपत्र या शमीपत्र चढ़ाने मात्र से प्रसन्न होकर अपने भक्त को मनचाहा वरदान दे देते हैं। दु:ख और दुर्भाग्य को दूर कर सुख सौभाग्य को पाना चाहते हैं तो सावन में शिव आराधना अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। प्रत्येक सनातनी को सावन में भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करनी चाहिए। सावन में की जाने वाली शिव शक्ति की साधना अमोघ फल प्रदान करती है। शिव शक्ति की कृपा से परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि गुरूदेव की शिव आराधना के फलस्वरूप भक्तों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। इस अवसर पर आचार्य पवन दत्त मिश्र, स्वामी लाल बाबा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।