कुम्भ नगरी हरिद्वार की आभा बिखरती अब तक कि सबसे सुंदर और दिव्य वीडियो
सुमित यशकल्याण
कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और साधु-संतों के स्वागत सत्कार के लिए कुंभ नगरी पूरी तरह से सज कर तैयार है। शंकराचार्य चौक के पास बनाई गई भगवान शिव की मूर्ति की जटाओं से गंगा मैया के अवतरित होने का दृश्य सभी को आकर्षित कर रहा है ,कुम्भ नगरी की सजावट देखते ही बन रही है।